द फॉलोअप डेस्क
ED ने सोमवार 28 अक्टूबर को 4037 करोड़ के बैंक घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में ED की टीम ने झारखंड के जमशेदपुर सहित 5 राज्यों में करीब 503 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है। इन राज्यों में झारखंड के अलावा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और आंध्रप्रदेश शामिल हैं। ED ने इन राज्यों के विभिन्न स्थानों पर स्थित 503.16 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्तियां अटैच की हैं।पूर्व में ED ने 15 ठिकानों पर की थी छापेमारी
जानकारी हो, इसी साल 18 जुलाई को ED ने झारखंड के जमशेदपुर सहित 5 शहरों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें जमशेदपुर के साथ दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ के 15 ठिकानों पर ED की टीम ने तलाशी ली थी। इस दौरान CBI ने 4037 करोड़ के बैंक घोटाले का पर्दाफाश किया था। इस मामले में जांच एजेंसी ने दिल्ली की कंपनी एलायड स्ट्रिप्स, उसके 3 डायरेक्टर, जमशेदपुर की कंपनी हाईकोर्ट इंजीनियर्स लिमिटेड सहित करीब 9 कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसके बाद ED इस पूरे मामले की जांच कर रही है।शेल कंपनियों के नाम पर अर्जित हैं संपत्ति
ED ने जो संपत्तियां अटैच की हैं, उनमें बैंक बैलेंस, म्यूचुअल फंड, शेयर, विभिन्न जमीन और भवन शामिल हैं। ये सभी कॉरपोरेट पावर लिमिटेड और मनोज कुमार जायसवाल व अन्य लोगों के परिवार के सदस्यों के अलावा विभिन्न शेल कंपनियों के नाम पर अर्जित किए गए हैं।